इस पोस्ट में आज हम Xiaomi [Redmi, MI] फोन मे स्क्रीनशॉट कैसे ले ये सीखने वाले हैं. दोस्तों अगर आप Xiaomi का Redmi या फिर MI फ़ोन इस्तमाल कर रहे है और अपने फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो, तो आप पोस्ट में दी गई जानकारी से आसानी से कर पाएंगे.
तो चलिए शुरू करते है.
Xiaomi [Redmi, MI] फोन मे स्क्रीनशॉट कैसे ले?
Xiaomi [redmi, MI] फोन मे आप निचे दिए गए पांच तरीको से स्क्रीनशॉट ले सकते है |
1. दो सेकंड के लिए वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को दबा के रखिये. आपका फ़ोन मौजूदा स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले लेगा.
2. अपने फ़ोन का क्विक सेटिंग स्क्रीन निचे खींचकर खोले. उसके बाद स्क्रीनशॉट आइकन को दबाए.
3. अपनी तीन उंगलियां स्क्रीन के ऊपर रखे और नीचे की तरफ ले जाये. आपका फ़ोन मौजूदा स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले लेगा.
4. वॉल्यूम डाउन बटन को दबाये रखे और फ़ोन मेनू बटन को टेप करे (मेनू बटन = सबसे निचे जो तीन बैक, होम और मेनू बटन होते है, उनमे से चोरस आइकॉन वाला मेनू बटन).
5. इस तरीके में आप, फ़ोन में क्विक बॉल बटन एक्टिव करके उसमे स्क्रीनशॉट विकल्प सक्रीय कर सकते है. उसके बाद क्विक बॉल > स्क्रीनशॉट बटन दबाके स्क्रीनशॉट ले सकते है.
ऊपर दिए गए पांच तरीको मे से कोई भी इस्तमाल करके Xiaomi [redmi, MI] फ़ोन्समे स्क्रीनशॉट ले सकते है. Xiaomi [redmi, MI] फ़ोन्स मतलब MI 10, Redmi K20, Redmi Note 8, Redmi Note 9, MI A3 और दूसरे क्सिओमी फ़ोन्स.
Xiaomi [Redmi, MI] फोन मे स्क्रीनशॉट्स कहां save होते है?
Xiaomi MIUI फ़ोन्स में स्क्रीनशॉट्स गैलरी ऍप मे “Screenshots” एल्बम फोल्डर मे save होते है.
आप गेलरी एप मे जाके “Screenshots” एल्बम फोल्डर से, फ़ोन मे लिए गए स्क्रीनशॉट्स का इस्तमाल कर सकते है.
Xiaomi [Redmi, MI] फ़ोन मे स्क्रीनशॉट को edit, share और वॉलपेपर कैसे सेट करे?
Xiaomi Redmi और MI फ़ोन्स मे जब आप स्क्रीनशॉट खोलोगे, तब आपको स्क्रीनशॉट के नीचे edit, share और वॉलपेपर सेट करने के विकल्प मिलेंगे.
इन विकल्पों का इस्तेमाल करके आप स्क्रीनशॉट को edit कर सकते है, share कर सकते है, या फिर स्क्रीनशॉट को फ़ोन मे वॉलपेपर के तोर पर सेट कर सकते है.
निष्कर्ष
अगर आप जल्दी और कम सब्दो मे जवाब चाहते है तो निचे दिया गया जवाब पढ़े.
Xiaomi [Redmi, MI] फोन मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए, दो सेकंड के लिए वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को दबा के रखिये. आपका फ़ोन मौजूदा स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले लेगा. लिया गया स्क्रीनशॉट गैलरी ऐप में “Screenshots” मे save होगा. आप स्क्रीनशॉट को ओपन करके उसे edit, share और वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते है.