यह गाइड ब्लूटूथ इयरफोन AAC कोडेक एरर के बारे में है। अगर आपके ब्लूटूथ इयरफोन मोबाइल से कनेक्ट हो रहे हे पर फ़ोन कॉल्स और मीडिया ऑडियो की आवाज नहीं आ रही तो यह गाइड आपके लिए है।
ब्लूटूथ इयरफोन AAC कोडेक एरर क्या है?
यह ब्लूटूथ इयरफोन AAC कोडेक एरर SBC और AAC कोडेक सपोर्ट कम्पेटिबिलिटी की वजह से, या फिर डिवाइस अपडेट होने के बाद आ सकती है।
इस एरर की वजह से आप अपने नेकबैंड वायरलेस इयरफोन्स मे फ़ोन कॉल्स या फिर मीडिया ऑडियो की आवाज नहीं सुन पाते।
AAC कोडेक एरर:
“Current device supports AAC codec. However, AAC may fail to play sound due to compatibility issue. Your device switched to SBC codec automatically. You can change this in the Settings.”
ब्लूटूथ इयरफोन AAC कोडेक एरर कैसे ठीक करें?
यदि आपके डिवाइस मे AAC कोडेक ब्लूटूथ कनेक्शन प्रॉब्लम आ रहा है तो पहले नीचे दिए गए स्टेप्स ट्राई कीजिये।
नोट: दिए गए स्टेप्स करने से पहले ब्लूटूथ इयरफोन को अपने फ़ोन से unpair करले।
1. सेटिंग्स रीसेट करें
- फ़ोन सेटिंग्स ओपन कीजिये
- “Connection & sharing” खोले
- “Reset Wi-Fi, mobile networks, and Bluetooth” विकल्प मे जाये
- नीचे दिया गया “Reset settings” ऑप्शन दबाएं (ऐसा करने से आपके द्वारा किए गए सेटिंग रीसेट हो जायेंगे)
- आगे, ओके बटन दबाकर रिसेट प्रोसेस को कन्फर्म करे
सेटिंग्स रिसेट करने के बाद फ़ोन को reboot करले।
2. ब्लूटूथ इयरफोन को अपने फ़ोन से कनेक्ट करे
अभी आपका फ़ोन ब्लूटूथ इयरफोन के साथ कनेक्ट हो जायेगा और कनेक्शन में आपको SBC कोडेक दिखायेगा।
अब आप फ़ोन कॉल्स या फिर मीडिया ऑडियो की आवाज इयरफोन में सुन पाएंगे।
आगे अगर आपका फ़ोन और इयरफोन AAC कोडेक कम्पेटिबल है तो AAC कोडेक ऑन करने के लिए स्टेप-3 फॉलो कीजिये।
3. SBC से AAC पर स्विच करें
ब्लूटूथ इयरफोन ब्लूटूथ कनेक्शन में SBC से AAC पर स्विच करने के लिए, इयरफोन ब्लूटूथ कनेक्शन सेटिंग में जाये। यहाँ पर AAC विकल्प ऑन करदे।
आगे ब्लूटूथ इयरफोन को जोड़ कर डिसकनेक्ट करे। अब फ़ोन में, इयरफोन ब्लूटूथ कनेक्शन सेटिंग से बेक हो जाये। इसके बाद दोनों ब्लूटूथ इयरफोन को अलग करके फिर से ऑन कीजिए।
अब आपके ब्लूटूथ इयरफोन फ़ोन से आटोमेटिक कनेक्ट हो जायेंगे और ब्लूटूथ इयरफोन ब्लूटूथ कनेक्शन में आपको AAC लिखा दिखाई देगा।
ब्लूटूथ इयरफोन AAC कोडेक एरर कैसे ठीक करें गाइड में बस इतना ही। आशा है की आपका AAC कोडेक एरर फिक्स हो गया होगा।