इस पोस्ट में आप ये जानेंगे की Redmi or Mi phone को रिसेट कब करना चाहिए, phone रिसेट करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखे, और phone रिसेट कैसे करे.
Redmi or Mi phone को रिसेट कब करना चाहिए?
आपका phone काफी slow चल रहा है, कोई भी ऐप open करने में बहुत ज्यादा समय ले रहा है, ऐप बीच बीच में hang हो रही है, स्टोरेज डेटा और ऐप डेटा क्लियर करने के बाद भी phone slow चल रहा है.
अगर ऊपर दी गई दिक्कत आपके phone में आ रही है तो phone रीसेट कर सकते है.
Redmi or Mi phone को रिसेट करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए
जब आप phone रिसेट करेंगे तो आपके phone से वो सब ऍप्लिकेशन्स, डेटा (कॉन्टेक्ट्स, messages) और अन्य बदलाव चले जायेंगे, जो आपने phone लेने के बाद किये होंगे.
इसलिए phone को रिसेट करने से पहले phone का backup लेना बहुत जरूरी है. Backup में आप अपने कॉन्टेक्ट्स, जरूरी messages, फोटोज, वीडियोस और अन्य उपयोगी चीजों का backup ले सकते है.
Redmi or Mi phone में आप “Settings > About phone > Backup and restore” विकल्प के जरिये अपने phone का backup ले सकते है.
और, phone रिसेट शुरू करने से पहले बैटरी भी जांच ले, और जरूरत लगे तो phone चार्ज करने के बाद phone रिसेट करें.
Redmi or Mi phone को रीसेट कैसे करे?
Redmi or Mi phone को रिसेट करने के लिए पहले “Settings” ऍप को खोले, बाद में “About phone” विकल्प को दबाये. फिर “Factory reset” विकल्प को दबाये. इसके बाद सबसे नीचे “Erase all data” विकल्प मिलेगा – उसे बताइए.
इसके बाद अगर आपने अपने phone में Mi account सेट किया होगा तो, phone आपको Mi account पासवर्ड के लिए पूछेगा, यहाँ पासवर्ड डालके ओके दबा दीजिये.
और सबसे आखिर में आपसे phone रिसेट करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी, यहाँ पर yes बटन दबा कर आप phone को रिसेट कर सकते है.
ध्यान दें: phone रिसेट हो रहा हो तब phone को इस्तेमाल करने की कोशिश ना करे, और phone रिसेट करने से पहले phone में बैटरी की स्थिति देख ले.