इस पोस्ट में आप ये जानेंगे की Redmi और Mi फ़ोन में ऐप hide कैसे करे और hide किये गये ऐप्स को कैसे देखे.
Redmi और Mi फ़ोन की MIUI विशेषता का उपयोग करके आप बिना किसी बाह्य ऐप के बिना अपने फ़ोन की ऐप्स को छुपा और वापस दिखा सकते है.
Redmi और Mi फ़ोन में ऐप hide कैसे करे?
Redmi और Mi फ़ोन में ऐप hide करने के लिए, पहले “Settings” ऐप को खोले.
उसके बाद “Apps” सेटिंग में जाएं और वहां पर “App lock” सेटिंग खोलें.
अब फ़ोन आपसे पैटर्न पासवर्ड पूछेगा और अगर आप पहली बार ये सेटिंग खोल रहे है तो पासवर्ड set करने का विकल्प देगा. यहाँ पर पासवर्ड डालकर और नया पासवर्ड सेट करके आगे बढ़े.
आगे “App lock” सेटिंग में आपको “Hidden apps” विकल्प मिलेगा, उसमें जाकर आप किसी भी ऐप को hide(छुपा) कर सकते है.
आसान भासा में कहे तो आप Xiaomi फ़ोन्स में “Settings > Apps > App lock > Hidden apps” में जाकर ऐप्स को hide और unhide कर सकते है.
Redmi और Mi फ़ोन में hidden ऐप्स को कैसे खोले?
ऐप hide करने के बाद दूसरा सवाल ये आता है की hide की गई एप्स को कैसे खोले (इस्तेमाल कैसे करे).
जब आप किसीभी ऐप को hide करते है, तभी फ़ोन आपको इसका जवाब दिखाता है. अगर आप जवाब भूल गए है तो कोई बात नहीं, आपके लिए ये रहा जवाब.
Redmi और Mi फ़ोन में hidden ऐप्स को खोलने के लिए मोबाइल स्क्रीन के ऊपर दो उंगलियों को फिराए – जैसे की आप फोटो ज़ूम(बड़ा) कर रहे हो.
जब आप ऐसा करेंगे तब फ़ोन आपसे “App lock” पासवर्ड पूछेगा, पासवर्ड देने के बाद आप सभी hidden ऐप्स को देख और उपयोग कर सकते है.