Xiaomi Redmi Mi फ़ोन में कैमरे का रेसोलुशन बदलने के लिए पहले कैमरा ऐप को खोले, उसके बाद ऊपर बाये कोने के विकल्प को दबाकर “कैमरा सेटिंग्स” खोले. कैमरा सेटिंग्स में आपको “पिक्चर क्वॉलिटी” विकल्प मिलेगा, उसे दबाकर और दिये गए विकल्प चुनकर आप कैमरे का रेसोलुशन बदल सकते है.
पिक्चर क्वालिटी विकल्प में आप “High”, “Standard” और “Low” क्वालिटी पसंद कर सकते है.
अगर आप कैमरे का रेसोलुशन बढ़ाना चाहते हे तो पिक्चर क्वालिटी “High” रख दीजिये, और अगर आप अगर आप कैमरे का रेसोलुशन कम करना चाहते हे तो पिक्चर क्वालिटी “Low” सेट कर दीजिये.